द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   चेले मसीह के प्रति समर्पण
WFTW Body: 

लूका ने अपनी लिखी हुई दो पुस्तकों में पवित्र आत्मा के सेवकाई के बारे में अधिक बात कही हैं। वास्तव में, यह उनका एक मुख्य ज़ोर है। सुसमाचार में इन उदाहरणों को देखे: माता के गर्भ ही से यूहन्ना बपतिस्मा पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होगा (लूका 1:15)। पवित्र आत्मा मरियम पर उतरेंगे (लूका 1:35)। इलीशिबा और जकरयाह पवित्र आत्मा से परिपूर्ण थे (लूका 1:41, 67)। शमौन पर पवित्र आत्मा था, पवित्र आत्मा द्वारा उन्हें प्रकाशन मिला था और मंदिर में जाने के लिए आत्मा ने उन्हें नेतृत्व किया था (लूका 2: 25-27)। यीशु पवित्र आत्मा में बपतिस्मा देते है (लूका 3:16)। यीशु बपतिस्मा लेते समय प्रार्थना कर रहे थे ( प्रत्यक्ष रूप से पवित्र आत्मा के अभिषेक के लिए) और पवित्र आत्मा तुरंत उन पर उतरकर आए (लूका 3:21,22)। यीशु आत्मा से भरे थे और जंगल में आत्मा के नेतृत्व से गए और आत्मा के सामर्थ से भरकर लौटे (लूका 4:1,14)। यीशु ने यह दावा किया कि पवित्र आत्मा उन पर थे (लूका 4:18)। पवित्र आत्मा उनको प्राप्त होता है जो मांगते है (लूका 11:13)। यीशु अपने शिष्यों को आदेश दिया कि वे पवित्र आत्मा के सामर्थ के लिए प्रतीक्षा करे (लूका 24:49)।

प्रेरितों के काम में, लूका ने 50 से भी अधिक बार पवित्र आत्मा का उल्लेख किया है। लूका बिना किसी संदेह के एक आत्मा से भरा व्यक्ति था और इस नए-वाचा जीवन से उत्साहित था जो पवित्र आत्मा के वरदान के माध्यम से संभव था। मुझे संदेह है कि कितने मसीही उनके समान उत्साहित होते है। पवित्र आत्मा की बपतिस्मा नवविधान के प्रत्येक पहले पांच पुस्तकों की शुरुआत में उल्लेख किया गया है। हमें यह सिखाती है कि इस नई वाचा के वर्ष में पवित्र आत्मा की सेवकाई अतिबृहत महत्वपूर्ण है। तो यदि ऐसी कोई बात हो जिसकी कपट शैतान करना चाहेगा, वह पवित्र आत्मा में बपतिस्मा ही होगी। और हम आज इस प्रकार के कल्पित क्रियाओं को बहुत देखते हैं।

शैतान कैसे सुनिश्चित करता है कि विश्वासियों को पवित्र आत्मा में बपतिस्मा कभी न मिले?

सबसे पहले, उनमें से कुछ को एक शारीरिक या भावनात्मक अनुभव देकर। पाप पर जय पाने की सामर्थ और परमेश्वर की सेवा करने की सामर्थ का उनमें अभाव है। लेकिन शैतान उनको आश्वासन देता है कि वे पवित्र आत्मा में बपतिस्मा कर दिए गए है। इस प्रकार के विश्वासी फिर से कभी भी पवित्र आत्मा में बपतिस्मा के लिए इच्छा नहीं करेंगे, क्योंकि वे आश्वस्त हैं कि वे पहले से ही उसे प्राप्त कर चुके है। इस प्रकार के लाखों मसीही हर जगह हैं। वे पाप से पराजित हैं, वे पैसों से प्रेम करते है और वे दुनिया के लिए जीते हैं। लेकिन वे कुछ अस्पष्ट बातों को बोलते है जिसको वे "अन्य भाषा" बुलाते है और असामान्य शारीरिक और दृश्य अनुभवों को पाने का दावा करते हैं।

दूसरे ओर, शैतान कुछ विश्वासियों को (जो आत्मा के बपतिस्मा पर सिद्धांत के तौर पर विपरीत ध्रुव पर हैं) इन स्पष्ट कल्पित क्रियाओं के विरोध प्रतिक्रिया करने देता है और पूर्ण रूप से आत्मा के बपतिस्मा से दूर रहने के लिए भी। और इस प्रकार वह सुनिश्चित करता है कि विश्वासियों के दोनों समूह (और यह विश्वासियों के विशाल बहुमत को गठित करता है) परमेश्वर के वास्तविक सामर्थ और पवित्र आत्मा में बपतिस्मा को कभी प्राप्त ही नहीं कर पाए। सावधान रहे और इन दोनों समूहों से दूर रहे।

यूहन्ना अपने माता के गर्भ से पवित्र आत्मा से कैसे भरपूर था ? क्या आत्मा के लिए वह अपनी माता के गर्भ में एक भ्रूण के रूप में ठहर रहा था? क्या किसी ने उसे गर्भ के अंदर प्रार्थना करने के लिए उपदेश दिया था? नहीं, परमेश्वर ने उसे भर था। हमें पवित्र आत्मा से भरना परमेश्वर का कार्य है। यदि हम स्वयं को समर्पित करते है, वे हमें भरेंगे। यहाँ कुछ है जो आपके विश्वास को प्रोत्साहित करेगी: यदि परमेश्वर माँ के गर्भ में एक असहाय भ्रूण को पवित्र आत्मा के साथ भर सकते है, तो क्या वे आपको नहीं भर सकते?

किसी भी सस्ते कल्पित क्रियाओं से आप संतुष्ट न रहे। जब मैं एक जवान लङका था, तब मैंने परमेश्वर से कहा था कि मैं एक कल्पित क्रिया के साथ संतुष्ट कभी नहीं होऊंगा और यदि आवश्यक हो तो वास्तविक अनुभव को प्राप्त करने के लिए दस साल के लिए इंतजार करने को भी मैं तैयार था। इंतजार करना मूल्यवंत था। जब आप वास्तव में आत्मा में बपतिस्मा पाते है, वह आपके जीवन के पूरे मार्ग को ही बदल देगा।

जब यूहन्ना पवित्र आत्मा से भरा था, वह परमेश्वर के दृष्टि में महान बन गया (लूका 1:15) । आत्मा हमें भी ऐसा बनाना चाहते है - परमेश्वर के दृष्टि में महान और न कि मनुष्य के दृष्टि में।