द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   Struggling चेले आत्मा भरा जीवन साधक
WFTW Body: 

"क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह से ही तुम्हारा उद्धार हुआ है; और यह तुम्हारी ओर से नहीं वरन् परमेश्वर का दान है" (इफिसियों 2:8)।

हमने अपने मसीही जीवन की शुरुआत पापों की क्षमा और पवित्र आत्मा में बपतिस्मा – अनुग्रह से विश्वास द्वारा शुरू किया था। एक दिन जब प्रभु यीशु मसीह अपनी महिमा में लौटेगा, तो हम उससे मिलने के लिए आकाश में बादलों पर उठा लिए जाएंगे। वह भी अनुग्रह और विश्वास द्वारा ही होगा। इसलिए पृथ्वी पर हमारे मसीही जीवन का आरम्भ और अंत अनुग्रह से और विश्वास के द्वारा है। और जो बात हमें सीखने की ज़रूरत है, वह यही है कि इसके बीच में जो कुछ है, वह भी इसी सिद्धान्त के आधार पर प्राप्त किया जाता है। अनुग्रह से, विश्वास के द्वारा, हम हरेक दुष्टता पर जय पा सकते हैं और इस पृथ्वी पर हमारे लिए परमेश्वर द्वारा तय किए गए काम को पूरा कर सकते हैं। परमेश्वर सारा भविष्य जानता है। हमारे साथ कल, अगले सप्ताह, या अगले वर्ष में भी ऐसा कुछ नहीं होगा जो परमेश्वर को आश्चर्यचकित कर सकता हो। वह अंत को आरम्भ से ही जानता है। इस बात से हमें बहुत तसल्ली मिलनी चाहिए। क्योंकि परमेश्वर अगर यह जानता है कि आनेवाले कल या अगले सप्ताह आपको एक बड़ी परीक्षा या प्रलोभन का सामना करना पड़ेगा, तो उसका सामना करने के लिए वह अवश्य ही आपको अनुग्रह प्रदान करेगा।

प्रभु ने पौलुस से कहा, "मेरा अनुग्रह तेरे लिए काफी है, क्योंकि मेरी सामर्थ्य निर्बलता में ही सिद्ध होती है" (2 कुरिन्थियों 12:9 ) । उसका अनुग्रह हरेक ज़रूरत के लिए काफी है। "और परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है जिस से हर बात में और हर समय, सब कुछ, जो तुम्हें आवश्यक हो, तुम्हारे पास रहे, और हर एक भले काम के लिये तुम्हारे पास बहुत कुछ हो” (2 कुरिन्थियों 9:8) । हमारी ज़रूरत के समय हमारी सहायता के लिए अनुग्रह की भरपूरी उपलब्ध है। "हम साहस के साथ अनुग्रह के सिंहासन के पास आएं कि हम पर दया हो और हम अनुग्रह पाएं, कि ज़रूरत के समय हमारी सहायता हो" (इब्रानियों 4:16) । आपकी ज़रूरत चाहे कोई भी क्यों न हो, उसे पूरा करने के लिए परमेश्वर का अनुग्रह आपकी मदद करने के लिए हमेशा उपलब्ध है। इस वजह से ही हमें साहस के साथ अनुग्रह के सिंहासन के पास आमंत्रित किया गया है कि हम वह अनुग्रह प्राप्त कर सकें। बीते समय में हम पराजित रहे हैं क्योंकि हमने वह अनुग्रह नहीं पाया था। लेकिन भविष्य में यह बात बदल सकती है। हमारी ज़रूरत के समय में, अगर हम अपने आपको नम्र व दीन करके अनुग्रह पाने के लिए पुकारेंगे, तो परमेश्वर हमें निराश नहीं करेगा।

बाइबल कहती है कि जो अनुग्रह की भरपूरी पातें हैं वे यीशु मसीह के द्वारा जीवन में राज करते हैं। "क्योंकि जब एक मनुष्य के अपराध के कारण मृत्यु ने उस एक ही के द्वारा राज्य किया, तो जो लोग अनुग्रह और धर्म रूपी वरदान बहुतायत से पाते हैं वे एक मनुष्य के, अर्थात यीशु मसीह के द्वारा अवश्य ही अनन्त जीवन में राज्य करेंगे” (रोमियों 5:17) । परमेश्वर की आदम के लिए यह इच्छा थी कि वह एक शासक हो और सब वस्तुओं पर अधिकार रखे। उत्पत्ति 1:26 कहता है, “परमेश्वर ने कहा, हम मनुष्य को अपने स्वरूप में, अपनी समानता में बनाएं, और वे सारी पृथ्वी पर राज करें।" आदम के आज्ञा-उल्लंघन की वजह से यह वचन उसके जीवन में पूरा न हो सका था। परन्तु अब परमेश्वर ने पृथ्वी पर एक नई जाति को खड़ा किया है - परमेश्वर के पुत्र जो यीशु मसीह में विश्वास से जीते हैं - जो राजाओं की गरिमा के साथ रहेंगे, और पृथ्वी पर राज्य करेंगे।

यदि आप स्वयं को नम्र करेंगे और परमेश्वर का अनुग्रह प्राप्त करेंगे, तो किसी पाप को अब आप पर अधिकार करने की आवश्यकता नहीं है। आपके हृदय में फिर कभी किसी चिंता या भय को प्रवेश करने की ज़रूरत नहीं रहेगी। पृथ्वी पर कोई भी आपके जीवन को और अधिक दुखी नहीं कर सकता - न आपका बॉस, न आपका पड़ोसी, न आपके रिश्तेदार, न आपके दुश्मन और न ही शैतान। परमेश्वर का धन्यवाद हो जो हमें हमेशा मसीह में जय के उत्सव में लेकर चलता है। परमेश्वर के अनुग्रह की नई वाचा के अधीन रहना कितना अद्भुत है! प्रतिज्ञा किया हुआ देश आपके सामने खुला है!

भीतर प्रवेश करें और उसे अपने अधिकार में ले लें!