द्वारा लिखित :   जैक पूनन
WFTW Body: 

आज आत्मिक र्हाास हो रहा है; परन्तु, फिर भी परमेश्वर के बचे हुए कुछ लोग इस पीढ़ी में है और वे हर पीढ़ी में होते है। वे किसी एक कलीसिया के नहीं होते। परमेश्वर पर प्रेम करनेवाले तथा हर बात में उसका आदर करनेवाले लोग हर कलीसिया में होते है। वे वास्तविक रूप में पवित्र आत्मा से भरे हुए होते है और किसी झगड़े में नहीं पड़ते। वे अपनी जीभ का उपयोग बड़ी दक्षता से करते है। पैसों के व्यवहार के प्रति वे विश्वासयोग्य होते है। आज परमेश्वर उसके बचे हुए लोगों को इकठ्ठा कर रहा है।

परमेश्वर के बचे हुए लोगों ने प्रभु यीशु के आने की तैयारी की। जब प्रभु का जन्म हुआ तब परमेश्वर के कुछ बचे हुए लोग थे - शिमोन, हन्ना मंदिर में थे, बपतिस्मा करने वाला यूहन्ना, चरवाहे तथा पूरब से आए हुए ज्ञानी लोग भी थे। आज मसीही समाज में परमेश्वर के बचे हुए लोग है जो यीशु मसीह के दोबारा आने की तैयारी कर रहे है।

परमेश्वर के बचे हुए लोगों के गुणधर्म सपन्याह ने बताए है -

''उस समय मैं देश- देश के लागेों से एक नई आरै शुद्ध भाषा बुलवाऊंगा'' (सपन्याह 3:9)। परमेश्वर के बचे हुए लोगों की बालेी भाषा शुद्ध हागेी। जब यशायाह ने परमेश्वर की महिमा देखी तब उसे उसके बालेी भाषा का एहसास हुआ। मैं कई बार अपने बालेी भाषा तथा पसैों के प्रति मनोवृत्ती के विषय में प्रचार करता हूं क्यांकि भविष्यद्वक्ताओं ने भी इन दो विषयों के बारे में अधिक चेतावनी दी। यदि हम अपने बोलने के प्रति तथा पसैों के प्रति दक्ष रहेंगे तो हम प्रभु के प्रवक्ता बनेंगे।

''कि वे सब के सब यहोवा से प्रार्थना करें, और एक मन से कंधे से कन्धा मिलाए हुए उसकी सेवा करें''(सपन्याह 3:9)। परमेश्वर के बचे हुए लोग एक शरीर हाके र, कंधे से कंधा लगाते हएु बाझे के साथ परमेश्वर की सवे काई करेंगे।

''उस दिन, तू अपने सब बड़े से बड़े कामों से, जिन्हें करके तू मुझसे फिर गई थीं, फिर लज्जित न होगी। उस समय मैं तेरे बीच से सब फूले हुए घमण्डियों को दूर करूंगा, और तू मेरे पवित्र पर्वत पर फिर कभी अभिमान न करेगी। क्योंकि मैं तेरे बीच में दीन और कंगाल लोगों का एक दल बचा रखूंगा, आरै वे यहावेा के नाम की शरण लेंगे''(सपन्याह 3:11,12)। परमेश्वर के बचे हुए लागे , नम्र लोक बच जाएंगे परन्तु घमण्डियों को परमश्े वर दूर करगेा। कुछ लागे मुझे कई बार एक पश्र् न पछू ते है ''भाइर्, जक़ै पूनन, आप नमत्रा के विषय इतना ज़्यादा क्यों पच्रार करते हो?'' क्योकि बाइबिल नमत्रा के विषय में उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक हर जगह बताती है।

''आरै वे यहावेा के नाम की शरण लेंगे''(सपन्याह 3:12)। परमेश्वर के बचे हुए लोग विश्वासी लोग हागें। वे परमेश्वर पर भरासेा करेंगे। ''इस्राएल के बचे हुए लोग न तो कुटिलता करेंगे और न झूठ बोलेंगे, और न उनके मुंह से छल की बातें निकलेंगी। वे चरेंगे और विश्राम करेंगे, और काइेर् उनको डरानवेाला न हागेा''(सपन्याह 3:13)। परमेश्वर के बचे हुए लागे शान्ति स्थापित करने वाले होगे । वे धोखाधड़ी नहीं करेगे और न झूट बालेंगे वे किसी की हानि नहीं करेंग।

''हे सिय्योन, ऊंचे स्वर से गा; हे इस्राएल, जयजयकार कर! हे यरूशलेम अपने सम्पूर्ण मन से आनन्द कर और प्रसन्न हो! यहोवा ने तेरा दण्ड दूर कर दिया और तेरा शत्रु भी दूर किया गया है। इस्राएल का राजा यहोवा तेरे बीच में है, इसलिये तू फिर विपत्ति न भोगेगी''(सपन्याह 3:14,15)। परमेश्वर के बचे हुए लागे आनन्दित होगे परमेश्वर के प्रमे के कारण वे पूर्ण सुरक्षितता महसूस करेंगे।

''तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है; वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तरे कारण मगन हागेा''(सपन्याह 3:17)। परमेश्वर उसके बचे हएु लागेों के कारण मगन होता है पाप में रहने वाले लागेों के कारण वह मगन नहीं हातेा। बिमार बच्चे के कारण काइेर् पिता कसै मगन होगा? परमेश्वर भी पाप में रहनेवाले लागेों के कारण तथा चंगाई न चाहने वाले लागेों के कारण मगन नहीं हातेा। परन्तु परमेश्वर उसके पवित्र लागेों के कारण मगन होता है उनके कारण वह ऊंचे स्वर से गाता है। सम्पूर्ण पवित्र बाइबिल में यह एक वचन है जिस में कहा गया हैं कि परमेश्वर उसके लागेों के कारण स्वयँ गाता है बाइबिल में कई जगह हमें परमेश्वर की महिमा करने हतेु गीत गाने को कहा गया है परन्तु इस वचन में हम पढत़े है कि परमेश्वर हमारे लिये गीत गाता है। हमारे लिये यह कितनी धन्यता की बात है।

''वह अपने प्रमे के मारे चुपका रहेगा''(सपन्याह 3:17)। परमेश्वर से पेम्र से हमारे लिये याजे ना बनाता है वह हमारा दयालू पिता होने के कारण वह हमारे भविष्य की याजे ना बनाता ह।

''उस समय मैं उन सभों से जो तुझे दुःख देते हैं, उचित बर्ताव करूंगा। और मैं लंगड़ों को चंगा करूंगा, और बरबस निकाले हुओं को इकट्ठा करूंगा, और जिनकी लज्जा की चर्चा सारी पृथ्वी पर फैली है, उनकी प्रशंसा और किर्त्ति सब कहीं फैलाऊंगा। उसी समय में तुम्हें ले जाऊंगा; और उसी समय मैं तुम्हें इकट्ठा करूंगा; और जब मैं तुम्हारे सामने तुम्हारे बंधुओं को लौटा लाऊंगा, तब पृथ्वी की सारी जातियों के बीच में तुम्हारी किर्त्ति और प्रशंसा फलैा दूगं, यहावेा का यही वचन है''(सपन्याह 3:19,20)। परमेश्वर के बचे हुए लागे स्वयँ को दुर्बल आरै असहाय्य समजते है उनका भरोसा परमेश्वर पर हातेा है परमेश्वर उनके शत्रअुं के विरुद्ध लड़ता है तथा उन्हें विजयी बनाता है। परमेश्वर अतंम दिन के लिये उन्हें बचाए रखता है।