द्वारा लिखित :   जैक पूनन
WFTW Body: 

प्रकाशितवाक्य 3:7 में परमेश्वर ने स्वयं के विषय में कहा कि वह द्वार को खोलता है या बन्द करता है। ''और फिलेदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख, कि जो पवित्र और सत्य है, और जो दाऊद की कुंजी रखता है, जिसके खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता''।

यदि हम विजय पानेवाले लोग है तो हमें बन्द दरवाजे के सामने खड़े होकर बाट जोहने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि परमेश्वर की इच्छा होंगी तो हम उस मार्ग से अन्दर जाएंगे।

परन्तु परमेश्वर हमारे लिये कुछ द्वारों को बन्द रखता है ताकि हम उस मार्ग से न जाए जो उसने हमारे लिये तय नहीं किया। यह मार्ग हमारे लिये फायदेमंद नहीं होते।

विजयशाली होना अद्भुत अनुभव है। परमेश्वर स्वयं तय करता है कि किस द्वार से हम जाएं और किस द्वार पर हम न खटखटाएं।

योना की पुस्तक में हम देखते हैं कि परमेश्वर ने एक द्वार को बन्द किया। परमेश्वर ने जहाज में योना को नहीं रखा। और फिर उसके लिये दूसरा द्वार खोला जो मछली के पेट में जानेवाला था। मछली जब योना को पेट में लेकर इस्राएल के किनारे पर आयी तब फिर एक बार परमेश्वर ने मछली के पेट के द्वार को खोल दिया और योना किनारे पर पहुंचा। इस प्रकार परमेश्वर ने योना को सही स्थान पर लाया। फिर योना ने बड़े साहस से निनवे में प्रचार किया जहां परमेश्वर चाहता था कि वह प्रचार करे।

यदि परमेश्वर चाहता है कि हम विशेष स्थान पर उसका विशेष कार्य करे तो हमारे सामने जो बन्द द्वार आएंगे उसे परमेश्वर खोलता जाएगा। वह उचित द्वार को हमारे लिये खोलेगा और हमें उचित स्थान पर ले आएगा। इसप्रकार हमारे लिये जो भली बातें परमेश्वर चाहता है वह हमें प्राप्त होगी। परमेश्वर ने योना के लिये जो किया वह हमारे लिये भी करेगा और उससे बढ़कर करेगा।

हर एक द्वार के ताले की चाबी परमेश्वर के हांथों में है। यदि आप प्रभु के समर्पित चेले हैं तो आप स्वार्थी न होकर केवल परमेश्वर को महिमा देंगे। फिर एक बात निश्चित है - आपके मार्ग पर दिवार खड़ी नहीं हो सकती। आप दरवाजे के सामने जाएंगे और दरवाजा आपके लिये अपने आप खुल जाएगा। जब आप परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हो तब कोई द्वार आपके लिये रूकावट नहीं होगा। परमेश्वर उचित समय पर अपने लिये द्वारों को खोलता है। वह जल्दबाजी नहीं करता और देर भी नहीं करता। कुछ द्वार होते है जिसके भीतर आप जाने से परमेश्वर की इच्छा पूरी नहीं होगी उन द्वारों को परमेश्वर बन्द रखता है।