द्वारा लिखित :   जैक पूनन
WFTW Body: 

इब्रानियो 4:13 में लिखा है कि “सृष्टि की कोई वस्तु उस से छिपी नहीं है वरन जिसे हमको लेखा देना है, उसकी आंखों के सामने सब वस्तुएं खुली और बेपरदा हैं”

यह एक सुंदर वाक्यांश है: “वरन जिससे हमें सरोकार है”। इसका अर्थ है कि मनुष्य होते हुए, हमें इस संसार में सिर्फ़ एक ही व्यक्ति से लेना देना है, सिर्फ़ एक ही व्यक्ति है जिसे हमें अपना लेखा देना है – स्वयं परमेश्वर। अगर आप इस बात को समझते हुए अपना जीवन व्यतीत करेंगे, तो आप ज़्यादा से ज़्यादा ईश्वरीय होते जाएँगे। लेकिन अगर आप हमेशा उस मत/राय पर विचार करते रहेंगे जो दूसरे लोग आपके प्रति रखते है, तब आप उनके ग़ुलाम बन जाएंगे।

अगर आप परमेश्वर के दास होना चाहते हैं, तो हमेशा इस बात को मानते रहे कि, “आपको सिर्फ़ परमेश्वर से सरोकार है”। दस हज़ार लोगों के आपको एक ईश्वर भक्त कहने से आप एक ईश्वरीय व्यक्ति नहीं बन जाएंगे। इसी तरह, दस हज़ार लोगों के आपको एक अधर्मी व्यक्ति कहने से आप एक अधर्मी नहीं बन जाएंगे।

मनुष्यों द्वारा दिए गए प्रमाण-पत्र व्यर्थ होते हैं। इसलिए उन्हें कूड़े के डिब्बे में फेंक दें। दूसरे लोग आपके निजी जीवन, आपके विचारों और रुपए-पैसे के व्यवहार आदि के बारे में बहुत कम जानते हैं। वे आपके जीवन के बारे में सिर्फ़ 1 प्रतिशत ही जानते हैं - और आपके बारे में उनके मत उस 1 प्रतिशत जानकारी पर ही आधारित है। इसलिए उनकी राय चाहे अच्छी हो या बुरी हो, व्यर्थ है। अच्छे और बुरे दोनों ही मत कूड़े के डिब्बे के ही लायक है। उन्हें वही फेंक दे। मैं बहुत सालों से यही करता आ रहा हूँ। इस तरह मैं परमेश्वर की सेवा करने के लिए मुक्त हुआ हूँ।

अगर आप परमेश्वर की सेवा करने के लिए मुक्त होना चाहते हैं तो कहे, “प्रभु, मुझे सिर्फ़ तुझ से ही सरोकार है। मैं प्रतिदिन तेरे सामने खड़ा रहना चाहता हूँ। तेरी नज़र से कुछ भी छिपा नहीं है। मेरे जीवन में जो कुछ है, सब तेरी नज़रों के सामने खुला और नग्न है। मैं एक आत्मिक व्यक्ति होने का दिखावा कर के लोगों को मूर्ख बना सकता हूँ, लेकिन मैं तुझे मूर्ख नहीं बना सकता”। अगर आप इस तरह जीवन व्यतीत करे, तो आप एक ऐसा बदलाव देखेंगे जो आपके जीवन को बेहतर बनाएगा। और इस तरह आप नई वाचा के जीवन में प्रवेश कर सकेंगे।