द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   कलीसिया चेले आत्मा भरा जीवन
WFTW Body: 

हम 2 राजा 2:20 से सीखते हैं कि परमेश्वर एक नए बर्तन की तलाश में है।

परमेश्वर नए तरीकों की खोज नहीं कर रहा हैं, और ना ही इस दुनिया में सुसमाचार का प्रचार करने के लिए वह नए संगठनों की खोज कर रहा हैं। प्रभु नमक से भरे नए प्यालों को खोज रहे हैं, जिनके माध्यम से वह अपने कार्यों को आगे ले जा सकें। इस दुनिया में सुसमाचार का प्रचार करने के लिए परमेश्वर स्वयं नहीं आने वाले हैं। यदि परमेश्वर चाहते, तो वे इस दुनिया में सुसमाचार प्रचार करने के लिए स्वर्ग से गर्जन कर सकते थे। लेकिन उनका यह तरीका नहीं है। वह एक मानव पात्र के अंदर नमक भर देना चाहता हैं और उसके बाद इसे भूमि पर उंडेल देना चाहता हैं।

एलीशा नमक अपने हाथों में ले कर भी उसे उंडेल सकता था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने एक नया बर्तन लिया, जो नमक से भरा था, और उसके बाद नमक को पानी पर उंडेल दिया। भूमि और पानी तुरंत चंगे हो गए। यह परमेश्वर का अनुदान है, कि हम स्वामी के काम आने के लिए इस संसार की सब बातों से खाली हो कर और मसीह से भरे एक उपयुक्त पात्र बनने को तैयार किए जाएँ।

यहाँ सिर्फ एक और बात है जिसपर मैं आपका ध्यान खींचना चाहूँगा। बर्तन को नमक से भरने के पश्चात, एलीशा ने नमक बर्तन में ही रहने नहीं दिया – उसने उसे बाहर उंडेल दिया।

परमेश्वर आपके और मेरे जीवन को इसलिए भरता हैं कि, हम दूसरों की सेवा में इसे उण्डेल सकें। हो सकता कि हम परमेश्वर से एक लंबे समय से प्रार्थना कर रहे हों कि वे हमें पवित्र आत्मा से भरें, और हमें कोई आत्मिक आशीष प्रदान करें। पर शायद, हम इन आशीषों को अपने स्वार्थ के कारण मांग रहे है। परमेश्वर हमें अपने स्वर्गीय नमक के साथ इसलिए नहीं भर देगा कि हम दूसरों के सामने इसका यह दिखावा कर सकें कि हम कितने आत्मिक हैं।

यशाया 53:12 में हमने प्रभु यीशु के बारे में पढ़ते, कि उसने अपना प्राण मृत्यु के लिये उण्डेल दिया। यही कारण है कि आज आपके और मेरे पापों को क्षमा किया जा सकता है। हमें भी दूसरों की सेवा में उण्डेले जाने के लिए तैयार होना चाहिए। अन्यथा भूमि कभी भी चंगी न होगी। प्रभु नहीं चाहता कि हम पानी से भरे टैंक बने। वह हमें एक ऐसा माध्यम/स्रोत बनाना चाहता हैं जिसके माध्यम से जीवन के जल की नदियाँ बाहर दूसरों पर उंडेली जा सकें। परमेश्वर इस प्रकार के प्यालों को खोज रहा हैं - जो स्वेच्छा से दूसरों पर उण्डेले जाने के लिए तैयार हों।

यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इधर-उधर घूमती रहती है, इसी प्रकार के पात्रों की खोज में। अगर आप पढ़े-लिखे नहीं हैं तो कोई बात नहीं। हम 2 इतिहास 7:14 में शिक्षा के बारे में कुछ भी नहीं पढ़ते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने जीवन के एक भी दिन स्कूल नहीं गए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पूरी दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति हैं, या सबसे मूर्ख हैं। परमेश्वर इन चीजों को बिल्कुल नहीं ढूंढ रहा हैं। वह बाइबल-ज्ञान या बाइबल स्कूलों से डिप्लोमा की तलाश में नहीं है। वह कुछ और ढूंढ रहा है।

वह कहता है, “यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन होकर प्रार्थना करें, और मेरे दर्शन के खोजी होकर अपनी बुरी चाल से फिरें, तो मैं उनका उपयोग देश को चंगा करने के लिए करूंगा।”

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। परमेश्वर के साथ किसी भी व्यक्ति का कोई पक्षपात नहीं है। यदि आप इन शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार हैं और दूसरों के लिए उंडेले जाते हैं, तो आप जो भी हो, परमेश्वर आपका उपयोग करेगा।