द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   महिला Struggling मूलभूत सत्य
WFTW Body: 

जैसे कि हम एक और वर्ष को शुरू करनेवाले है, यह अच्छा होगा कि हम परमेश्वर के वचन से कुछ अद्भुत सच्चाईयों को सोचे, जिससे हमें प्रोत्साहन मिले ।

यहोवा (परमेश्वर) की महाकरुणा प्रति भोर नई होती रहती है; (विलापगीत 3:22,23) इसका मतलब यह है कि इस नए वर्ष के दौरान हर सुबह, परमेश्वर आपको ऐसे देखेंगे जैसे कि आपने अपने पूरे जीवन में पाप कभी नहीं किया है लेकिन यह तब ही होगा जब आपने अपने सभी पिछले पापों का पछतावा किया है और परमेश्वर के पास उसे स्वीकार किया है। आपके स्वीकार किए गए पापों को वे फिर स्मरण नहीं करेंगे (इब्रानियों 8:12) और यही कारण है कि वे हर सुबह आपको नई करुणा के साथ देख सकते है। अपनी ओर से, आपको भी दूसरों को माफ करना है बिल्कुल वैसे ही जैसे कि परमेश्वर ने आपको माफ कर दिया है। आपको हर दिन लोगों को एक नए करुणा के साथ देखना है, उनके पिछले बातों को उनके विरुद्ध पकङकर न रखे।

परमेश्वर आपके सामने के राह को कदम पर कदम खोलेंगे (नीतिवचन 4:12 – विवरण) आपको आपके दो कदम के आगे क्या है उसे जानने कि आवश्यकता नहीं। इस नए वर्ष में, प्रत्येक स्थर पर आप बस उस कदम को ले, जिसे आप देख सकते है। तब ही आप अगले कदम को देख पाएंगे। इसी प्रकार से परमेश्वर आपको राह दिखाएंगे । हो सकता है आपको लगे कि सामने का द्वार बंद है। लेकिन जैसे ही आप उसके पास आते है, वे स्वतः ही खुल जाएगें। लेकिन जब तक आप उसके पास नहीं आते, वे खुलेंगे नहीं। इसी प्रकार से परमेश्वर आप पर नेतृत्व करेंगे। तो अगर आप एक द्वार को बंद देखते है, आप न तो संकोच में पङे या डरे। परमेश्वर जो कदम दिखाते है उसे ले और आगे बढ़े। “देख, मैंने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है”, परमेश्वर कहते है, “जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता”। (प्रकाशितवाक्य 3:8)

परमेश्वर आपके पथ को उज्जवल और उज्जवल चमकाएंगे। (नीतिवचन 4:18) नए जन्म की तुलना यहाँ सूर्योदय से की गई है और मसीह के आगमन को, दोपहर का सूरज। आपके लिए परमेश्वर की सिद्ध इच्छा यही है कि आप प्रतिदिन अधिक से अधिक मसीह के जैसे बने, आपके नए जन्म से लेकर मसीह के आगमन तक। यही धर्मी का मार्ग है, और इसी मार्ग पर आपको परमेश्वर के वचन का अधिक से अधिक प्रकाशन, और स्व-जीवन के भ्रष्टाचार पर अधिक से अधिक प्रकाशन, और आपके व्यावहारिक स्थितियों का सामना करने के लिए अधिक से अधिक ज्ञान मिलेगा। यदि आप इसी मार्ग पर चलते जाए, आप पीछे नहीं हटेंगे जिस प्रकार से सूरज आकाश में कभी भी विपरीत दिशा में नहीं जाता है।

परमेश्वर आपको आशीष देंगे जैसे ही आप उत्सुकता के साथ उनके वचन को सुनने का इंतजार करते है। (नीतिवचन 8:34) उनकी सार्वजनिक सेवकाई में प्रभु यीशु के सबसे प्रथम वचन ये थे कि मनुष्य परमेश्वर के मुख से निकली हर एक वचन से ही जीवित रहेगा। इन शब्दों को सुनने के लिए हमें दिन भर में एक ऐसी निरंतर मनोभाव बनाए रखना है कि उत्सुकता और उम्मीद के साथ हमारी आत्मा परमेश्वर पर इंतजार करे।

परमेश्वर आनन्द की भरपूरी उन सभी लोगों को देते है जो उनकी उपस्थिति में रहते है। (भजनसंहिता 16:11) यह वह "आगे रखनेवाला आनन्द था" जिसे यीशु ने ताका और इसी के लिए वे प्रतिदिन क्रूस को अपनाने के लिए तैयार थे। (इब्रानियों 12:2) पिता के साथ संगति, यीशु के लिए सबसे बहुमूल्य संपत्ति थी। यीशु का पालन करने का यह अर्थ है कि आप भी पिता के साथ उस संगति को महत्वता दे, जैसे यीशु ने दिया था। सच्चा मसीही होना एक ऐसे जीवन से कम नहीं है जहाँ हम पर स्वर्ग के प्रेमी पिता के साथ अटूट संगति को बनाए रखे।

परमेश्वर ने आपके हर दिन की योजना बनाई है, यहां तक कि इससे पहले कि आप पैदा हुए । (भजनसंहिता 139:16-18) लिविंग बाइबिल ऐसा कहती है - हे प्रभु, आपने मुझे पैदा होने से पहले ही देखा है और मेरे जीवन के प्रत्येक दिन की अनुसूचना, मेरे साँस लेने से पहले ही कर दी है। हर दिन आपके पुस्तक में दर्ज किया गया था। इस बात का एहसास करना किनता अनमोल है प्रभु, कि आप मेरे बारे में लगातार सोच रहे। मैं इस बात की गिनती भी नहीं कर सकता कि कितने बार एक दिन में आपके विचार मेरी ओर आते है। और जब मैं सुबह में जागता हूँ, तब भी आप मेरे बारे में सोच रहे हैं। परमेश्वर के पास आपके नाम पर स्वर्ग में एक किताब है। उस किताब में आपके जीवन के हर दिन के लिए परमेश्वर की योजना है। 2016 में आप के लिए जिन परीक्षणों को नियुक्त किया है, उसे वहाँ उन्होंने लिखा है, जिससे कि आपको बहुमूल्य आध्यात्मिक शिक्षा मिले। वहाँ उन्होंने यह भी लिखा है कि कैसे, आपके द्वारा इस वर्ष होनेवाले भूलों को भी, वे अपनी महिमा के लिए काम करवाएंगे। उन्होंने यह भी लिखा है कि आपको क्या करना चाहिए और कहाँ जाना चाहिए। अपने पूरे हृदय से, उस योजना को पता लगाने का प्रयास कीजिए।

परमेश्वर बहुत ही ख़ामोशी से, आपके लिए प्यार में योजना कर रहे है। (सपन्याह 3:17 – विवरण) परमेश्वर का आपके साथ इस वर्ष के सारे आचरण, उनका आपके प्रति अपार प्रेम पर आधारित होगा। वे सब कुछ, जिनको आपके जीवन में इस वर्ष प्रवेश करने की अनुमति देगें, वे एक ऐसी हृदय से आएगी, जहाँ पर प्यार में आप के लिए विशेष रूप से यह योजना बनाई गई हो। उनके पास आपके लिए कई सुखद आश्चर्य करने वाली बाते तैयार रखी हुई है।

परमेश्वर सब बातें मिलकर आपके भलाई के लिए बनाएंगे। (रोमियों 8:28) रोमियों का 1 से लेकर 8 अध्याय, नई वाचा सुसमाचार के सन्देश की एक अच्छी प्रदर्शनी है। हमारी शुरूआत पापी होकर होती है (अध्याय 1-3 तक), फिर हम अपने पापों की क्षमा प्राप्त करते है। (अध्याय 3); फिर हम परमेश्वर के द्वारा धर्मी घोषित किए जाते है। (अध्याय 4,5); तब परमेश्वर हमें पापों के सामर्थ से बचाता है (अध्याय 6) और ऐसे जीवन से भी बचाता है जहाँ हम नियमों और व्यवस्थाओं के आधार पर जीते है (अध्याय 7)। अंत में हम 'पवित्र आत्मा में' ऐसे जीवन में प्रवेश करते है (अध्याय 8)। जब हम अंत में ऐसे जीवन में आ जाते है जो पवित्र आत्मा को प्रस्तुत करती है तब ही हमारे पिता ऐसा काम शुरू कर देते है जहाँ हमारे जीवन के सभी परिस्थितियां हमारे अनन्त भलाई के लिए बन जाता है। अगर अन्य लोग हमें नुकसान पहुंचाए, परमेश्वर उसको हमारी भलाई के लिए बदल देते है। यदि आप रोमियों के 8:28 पद पर विश्वास करते हैं, फिर आप अपने शेष जीवन के लिए, कभी भी न तो लोगों से डरेंगे और न ही परिस्थितियों से। आप इस भय में नहीं रहेंगे कि आपके साथ एक दुर्घटना हो सकता है, या आप कैंसर से मर सकते हैं, या मसीही-विरोधी कट्टरपंथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जा सकते है या कोई भी अन्य डर - क्योंकि सब कुछ और सब लोग, हमारे पिता के नियंत्रण में है। क्योंकि रोमियों 8:28 में कहा गया है 'सब कुछ', इस कारण से हम भी "सब बातों के लिए हमेशा धन्यवाद दे सकते हैं (इफिसियों 5:20)”। रोमियों का 8:28 पद, हर एक परिस्थिति और हर एक व्यक्ति को शामिल करता है, जिन्हें आप इस वर्ष सामना करने वाले है - बिल्कुल और पूरी तरह से। जिस प्रकार से एक पानी का फिल्टर गंदे पानी को शुद्ध बनाता है जिससे कि वह पीने योग्य हो, उसी प्रकार से हमारे सर्वशक्तिमान पिता इस नए वर्ष में सारे चीज़ों को पूरी तरह से आपकी भलाई के लिए काम में लेकर आएंगे, लेकिन तब ही जब आप उन्हें प्यार करे और अपने जीवन के लिए उनकी इच्छा ही को चाहे।

परमेश्वर आपको एक धन्य, मसीह से भरपूर नए वर्ष को प्रदान करे।