द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   घर कलीसिया नेता चेले
WFTW Body: 

यीशु ने हमें धन सम्बंधित मामलों में एक उदाहरण दिया है जिसका पालन उसकी कलीसिया और उन सभी को जो उसकी सेवा करते हैं करना चाहिए।

जब यीशु ने 30 साल की उम्र तक एक बढ़ई का काम किया, तो उसने बिना किसी को धोखा दिए और कभी भी कर्ज में डूबे बिना अपना जीवन यापन ईमानदारी से किया।

इसके बाद, वह अगले 3½ वर्षों तक पूर्णकालिक सेवा में था। इस अवधि के दौरान, वित्तीय/धन के मामलों में उसके कुछ सख्त सिद्धांत थे। उसके प्रेरितों ने उन सिद्धांतों का अचूकता और सख़्ती से पालन किया। कलीसिया मसीह की देह है और इसलिए उसे उन्हीं सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, जिनका पालन पहले मसीह (यीशु ने स्वयं) किया था। सभी कलीसिया और सभी जो मसीही कामों में लगे हुए हैं उन्हें उन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए।

वे सिद्धांत क्या थे?

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि क्योंकि यीशु अपने पिता का सेवक था इसलिए उसने सिर्फ़ अपने पिता पर अपनी सभी सांसारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भरोसा किया - जैसे किसी कंपनी के लिए काम करने वाला कोई भी व्यक्ति उस कंपनी से अपनी वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखने की उम्मीद करता है। इसलिए यीशु ने कभी भी अपनी आर्थिक जरूरतों के बारे में अपने पिता के अलावा किसी को नहीं बताया। उसने कभी भी कहीं भी अपनी सेवकाई का विज्ञापन नहीं किया और उसने कोई भी मदद पाने के लिए अपने काम के बारे में किसी को कभी भी कोई रिपोर्ट नहीं दी। स्वयं परमेश्वर ने कुछ लोगों को यीशु को स्वेच्छा से दान देने के लिए प्रेरित किया - और उसने ऐसे उपहार स्वीकार किए। यीशु ने उपहार में मिले धन को रखने के लिए एक ख़ज़ांची (यहूदा) को नियुक्त किया।

लूका 8: 2,3 देखें: "मरियम जो मगदलीनी और योअन्ना (हेरोदेस के भण्डारी खोजा की पत्नी) सूसन्नाह और बहुत सी और स्त्रियां: अपनी सम्पत्ति से यीशु और उसके 12 चेलों की सहायता (सेवा) करती थीं"। और यीशु ने उनके उपहार स्वीकार किए।

दूसरी बात, यीशु इस बात में बहुत सावधान था कि प्राप्त किए हुए पैसे को कैसे खर्च करना है। यूहन्ना 13:29 हमें इस बात का संकेत मिलता है कि यीशु ने अपना पैसा कैसे खर्च किया। जब यीशु ने यहूदा को कुछ निर्देश दिए, तो दूसरे प्रेरितों ने सोचा कि वह यहूदा को उन कार्यों में पैसा खर्च करने का निर्देश दे रहा है जिनके विषय में यीशु हमेशा से निर्देश दिया करता था, और वह यह बातें है: (1) जिस की जरूरत है उसे खरीदने के लिए और (2) गरीबों को देने के लिए। जिस तरह से हम अपना पैसा खर्च करते हैं उसमें यह बातें हमेशा हमारी दिशा-निर्देश होनी चाहिए।

प्रेरितों ने यीशु के उदाहरण का अचूक पालन किया। उन्होंने भी अपनी सभी जरूरतों के पूरा होने के लिए अपने स्वर्गीय पिता पर भरोसा किया। इसलिए उन्होंने कभी भी किसी को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों या अपनी सेवकाई की जरूरतों के बारे में नहीं बताया – न तो मौखिक रूप से और न ही पत्र द्वारा (जो कि उनकी धन की आवश्यकता के बारे में अप्रत्यक्ष रूप से संकेत देता)। जब भी प्रेरितों ने कलीसियाओं से धन का संग्रह करने का आग्रह किया, तो यह हमेशा गरीब विश्वासियों को बाँटने के लिए था - और कभी किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं (देखें 2 कुरिन्थियों 8 और 9 और 1 कुरिन्थियों 16: 1-3)।

कुछ लोग 1 तीमुथियुस 5:17, 18 का गलत उद्धरण देते हैं और सिखाते हैं कि पादरी और मसीही कर्मचारियों को अच्छा वेतन दिया जाना चाहिए। लेकिन ये वचन वास्तव में क्या कहते हैं?

“जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, दोगुने आदर के योग्य समझे जाएं। क्योंकि पवित्र शास्त्र कहता है, कि दांवने वाले बैल का मुंह न बांधना, क्योंकि मजदूर अपनी मजदूरी का हक्कदार है”।

ये वचन पैसे के बारे में कुछ भी नहीं कहता हैं, यह केवल यह सिखाता हैं कि उपदेश देने में कड़ी मेहनत करने वाले प्राचीनो को उनके झुंड द्वारा दोगुना सम्मान दिया जाना चाहिए। यदि यह वचन पैसे का जिक्र कर रहा होता, तो इसका अर्थ यह होता की परमेश्वर कलीसिया के लोगों को मिल रहे वेतन का दोगुना वेतन उसके अगुवों को मिलने के विषय में कह रहा है। ये बेहूदा और हास्यास्पद है! पौलुस वास्तव में विश्वासियों को अपनी कलीसिया के प्राचीनो की सराहना और सम्मान करने के लिए सिखा रहा था। वह कह रहा था, "उन्हें उचित सम्मान दें, जैसे आप अपने बैल को उस अनाज को खाने की अनुमति देते हैं जिसे वह दाँवता भी है"। इसलिए हम देखते हैं कि एक प्राचीन की प्राथमिक मजदूरी उसके झुंड से सम्मान (प्रशंसा और कृतज्ञता) है - और पैसा नहीं।

यह पौलुस द्वारा 1 थिस्सलुनीकियों 5: 12,13 में दिए गए प्रोत्साहन के समान है "अपने अगुवों का सम्मान करें जो आपके लिए कड़ी मेहनत करते हैं ... सराहना और प्रेम के साथ उन्हें स्वीकार करें" (मेसेज बाइबल अनुवाद )।

हालाँकि पौलुस 1 कुरिन्थियों 9: 7-18 में मसीही सेवकों को आर्थिक सहायता देने के बारे में बात करता है। वहाँ वह कहता है: “कौन कभी अपनी गिरह से खाकर सिपाही का काम करता है? कौन दाख की बारी लगाकर उसका फल नहीं खाता? कौन भेड़ों की रखवाली करके उन का दूध नहीं पीता? जब कि हम ने तुम्हारे लिये आत्मिक वस्तुएं बोई, तो क्या यह कोई बड़ी बात है, कि तुम्हारी शारीरिक वस्तुओं की फसल काटें?”

लेकिन पौलुस फिर भी कहता है, “हम यह अधिकार काम में नहीं लाए; परन्तु सब कुछ सहते हैं, कि हमारे द्वारा मसीह के सुसमाचार की कुछ रोक न हो। यह सही है कि प्रभु ने ठहराया, कि जो लोग सुसमाचार सुनाते हैं, उनकी जीविका सुसमाचार से हो। परन्तु मैं इन में से कोई भी बात काम में न लाया क्योंकि इस से तो मेरा मरना ही भला है; कि कोई मेरा घमण्ड व्यर्थ ठहराए। और यदि मैं सुसमाचार सुनाऊं, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊं, तो मुझ पर हाय। क्योंकि यदि अपनी इच्छा से यह करता हूं, तो मजदूरी मुझे मिलती है, और यदि अपनी इच्छा से नहीं करता, तौभी भण्डारीपन मुझे सौंपा गया है। सो मेरी कौन सी मजदूरी (वेतन) है? यह कि जब मैं सुसमाचार सुनाता हूँ तो इसे सबको सेंत-मेंत सुनाता हूँ। तो सुसमाचार के प्रचारक के रूप में मैं अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता हूँ"।

इसलिए पौलुस ने कभी भी वेतन या उपहारों के लिए प्रचार नहीं किया, बल्कि इसलिए कि वह "मसीह के लिए अपने प्रेम से विवश था" और क्योंकि "परमेश्वर ने उसे सुसमाचार का भंडारीपन सौंपा था"। वह बिना किसी शुल्क के, दूसरों को मुफ़्त में सुसमाचार देना चाहता था, ऐसा न हो कि ऐसा प्रतीत हो जैसे कि परमेश्वर लोगों को सुसमाचार सुनने के लिए पैसे वसूल रहा हैं। और उसने दूसरों से अपने उदाहरण का अनुसरण करने के लिए कहा (देखें 1 कुरिन्थियों 11: 1 और फिलिप्पियों 3: 17)।

इसलिए हम देखते हैं कि नया नियम यह सिखाता है कि प्रभु का सेवक अपनी ज़रूरत के लिए उपहार ग्रहण कर सकता है (जैसा कि स्वयं यीशु ने किया था)। लेकिन एक ही समय में, हम यह भी देखते हैं कि:

(1) किसी भी मसीही सेवक को कभी मासिक वेतन नहीं दिया जाता था। यीशु ने कभी अपने शिष्यों को वेतन का वादा नहीं किया। प्रेरितों को कभी वेतन नहीं मिला। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता पर भरोसा किया कि परमेश्वर उनकी आर्थिक ज़रूरतों (जैसे यीशु के मामले में) के लिए लोगों के हृदयों को प्रेरित करें। उनकी सेवकाई में सामर्थ होने के लिए ऐसे विश्वास का जीवन आवश्यक था। इसने उन्हें लालच से भी बचाया।

(2) ऐसी परिस्थितियों में जहाँ पौलुस ने देखा कि प्रचारकों द्वारा सहायता के इस प्रावधान का दुरुपयोग किया जा रहा था, उसने किसी से भी कोई धन नहीं लेने का निर्णय लिया, बल्कि स्वयं अपना भार उठाने का निर्णय किया, ताकि वह उसके द्वारा प्रचार किए जा रहे सुसमाचार की गवाही की रक्षा कर सके। वह 2 कुरिन्थियों 11: 7-13 (लिविंग बाइबल अनुवाद ) में कहता है: “मैंने तुमसे कोई भी धन की अपेक्षा किए बिना परमेश्वर के शुभ संदेश का प्रचार किया। मैंने तुमसे कुछ नहीं मांगा, मकिदुनिया के मसीही लोग मेरे लिए एक और उपहार लाएँ। मैंने अभी तक तुमसे एक पैसा भी नहीं मांगा, और मैं कभी मागूँगा भी नहीं। और मैं इसके बारे में सबको बताऊंगा! मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मैं उन लोगों के पैरों के नीचे से जमीन को काटना चाहता हूं जो दावा करते हैं कि वे परमेश्वर के काम को उसी तरह कर रहे हैं जैसे हम करते हैं। परमेश्वर ने उन लोगों को कभी नहीं भेजा; वे "नक़ली/जाली" हैं जिन्होंने आपको यह सोचने के द्वारा मूर्ख बनाया है कि वे मसीह के प्रेरित हैं”।

हम यहाँ देखते हैं कि पौलुस ने कभी-कभी उपहार को ग्रहण किया - जब मकिदुनिया (फिलिप्पी) के मसीहियों ने स्वेच्छा से उसे कुछ पैसे भेजे थे। लेकिन उसने कुरिन्थियों के मसीहियों (जैसा कि हम ऊपर देखते हैं) से कोई पैसा नहीं लिया, क्योंकि वह उन्हें दिखाना चाहता था कि वह उस जगह के नकली मसीही प्रचारकों से अलग था। पौलुस ने कभी भी किसी से वित्तीय/आर्थिक सहायता कभी नहीं माँगी - और उसने कभी भी अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में संकेत नहीं दिया।

पौलुस ने थिस्सलुनिकियों के मसीहियों से भी कोई पैसा नहीं लिया। वह 2 थिस्सलुनीकियों 3: 8-10 में कहता है: “और मैंने किसी की रोटी मुफ़्त में न खाई; पर जीवन यापन के लिए परिश्रम और कष्ट से रात दिन काम-धन्धा किया, कि तुम में से किसी पर भार न हो। यह नहीं, कि हमें अधिकार नहीं; पर इसलिये कि हम तुमको प्रत्यक्ष दिखाना चाहते थे कि तुमको अपने जीवन यापन के लिए कैसे काम करना चाहिए”।

पौलुस ने इफिसियों के मसीहियों से भी कोई पैसा नहीं लिया। वह प्रेरितों के काम 20: 31-35 में- कहता है: “इन तीन सालों में मैं तुम्हारे साथ था, मैंने किसी के पैसे या कपड़े का लालच नहीं किया। तुम आप ही जानते हो कि इन्हीं हाथों से मैंने स्वयं की और मेरे साथियों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए काम किया। मैं ने इस तरह से कड़ी मेहनत करके तुम्हें यह दिखाया, कि इस रीति से परिश्रम करते हुए निर्बलों को सम्भालना और प्रभु यीशु की बातें स्मरण रखते हुए जहां उसने आप ही कहा है; कि लेने से देना धन्य है"।

प्रभु के प्रत्येक सेवक को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पैसों के संबंध में मसीह के दृष्टिकोण को प्रकट करे, जैसा कि पौलुस ने किया था।

हमारे हर एक CFC कलीसिया में जो परमेश्वर ने स्थापित की हैं, उनमें सभी (150 से अधिक) अगुवे / प्राचीन अपनी ज़रूरतों के लिए स्वयं पर ही निर्भर हैं। उनमें से किसी ने भी कभी कोई वेतन प्राप्त नहीं किया। नई वाचा का यह नमूना 47 वर्षों से संपूर्ण रीति से काम रहा है (1975 से जब पहली CFC कलीसिया शुरू की गई थी, और अभी - 2022 तक) - दुनिया भर के बड़े शहरों के साथ-साथ भारत के सबसे गरीब गांवों में भी। हमारे इस बात के लिए खड़े रहने के निर्णय ने हमें लालची प्रचारकों के घुसपैठ से बचाया है जो पवित्र-शास्त्र का उद्धरण देते हैं और पैसों के लालच के लिए लोगों का शोषण करते हैं।

उपरोक्त वह निर्णय है जो प्रभु के सभी सेवकों ने नए नियम के समय में लिया था। लेकिन मसीही-जगत सदियों से इस मानक स्तर से दूर चला गया है। आज, कई पादरी और प्रचारक लोगों से उन्हें पैसे देने और अपने प्रायोजकों को अक्सर पिघला देने वाले पत्र लिख कर अधिक से अधिक (अक्सर उद्धार पाने वालों के झूठे आंकड़े देकर) वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद करते हैं।

मसीही अगुवों के बीच पैसे के लिए इस गलत रवैये के कारण, आज की अधिकांश मसीही सेवकाई से परमेश्वर का अभिषेक गायब है और अधिकांश प्रचारकों की सेवकाइ में स्वर्ग से कोई प्रकाशन नहीं है। कोई भी परमेश्वर और धन दोनों की सेवा नहीं कर सकता (लूका 16:13)।

प्रभु ने कहा कि केवल वही जो धन के मामलों में विश्वासयोग्य हैं, उन्हें सच्चा धन (लूका 16:11) दिया जाएगा - दिव्य प्रकाशन और आत्मा के अभिषेक का धन।

एक और महत्वपूर्ण सिद्धांत है जिसे हमें ध्यान में रखना चाहिए: प्रभु के एक सेवक को कभी भी अविश्वासियों या किसी ऐसे व्यक्ति से उपहार के रूप में धन ग्रहण नहीं करना चाहिए जो उससे गरीब है। किसी गरीब व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी उपहार हमेशा कलीसिया के दान-पेटी में रखा जाना चाहिए और उसका निजी उपयोग कभी नहीं किया जाना चाहिए।

यहाँ एक जांच-सूची है जिसे हमने CFC बैंगलोर में अपने दान के बक्से के ऊपर लिखा है:
अपना पैसा देने से पहले, कृपया जाँचे:

1. क्या आप नया जन्म पाएँ हुए परमेश्वर की संतान है?
2. क्या आपके पास अपने परिवार की जरूरतों के लिए पर्याप्त है?
3. क्या आप कर्ज से (घर के लोन के अलावा) मुक्त हैं?
4. क्या आपने सभी लोगों के साथ मेल मिलाप किया हैं?
5. क्या आप आनंद से दे रहे हैं?

आप उपरोक्त मानकों के लिए वचन के आधार को देखने के लिए निम्न लिंक पर जा सकते हैं:
http://www.cfcindia.com/our-financial-policy

हम अन्य कलीसियाओं और प्रचारकों का न्याय नहीं करते हैं जो इस क्षेत्र में हमसे अलग तरह से काम करते हैं। यह हमें फरीसी बना देगा। लेकिन हम स्वयं यीशु के जीवन और प्रेरितों के जीवन में जो मानक स्तर देखते हैं, उनका कड़ाई से पालन करने की कोशिश करते हैं।

जिस के सुनने के कान हों, वह सुन ले।

आमीन।