द्वारा लिखित :   जैक पूनन
WFTW Body: 

यूहन्ना रचित सुसमाचार में, यीशु ने पवित्र आत्मा के माध्यम से आत्मिक उन्नति के तीन स्तरों का वर्णन करने के लिए जल के प्रतीक का उपयोग किया:

स्तर 1:
यूहन्ना 3: 5 में, उसने "जल और आत्मा से जन्म लेने" की बात कही। यह "उद्धार का कटोरा" है (भजन 116: 13), जिसके साथ हम अपने मसीही जीवन की शुरूआत करते हैं। इस जल के कटोरे के द्वारा हम साफ किए जाते हैं और उसके संतानों के रूप में परमेश्वर के राज्य में लाए जाते हैं।

स्तर 2:
यूहन्ना 4:14 में, यीशु ने आगे बढ़कर उस कटोरे को "जल का एक कुआं (सोता)" बनने की बात कही। यह पवित्र आत्मा का और भी गहरा अनुभव है, जहां हमारे सभी आंतरिक इच्छाओं की पूर्ति उसके द्वारा होती है, ताकि हम निरंतर विजय और आनंद में रहें, बिना किसी घटी के। एक व्यक्ति जिसके आँगन में एक कुआं है, वह नगर निगम की पानी की आपूर्ति पर निर्भर नहीं रहेगा। कोई भी बाहरी व्यक्ति उसके पानी की आपूर्ति को बंद नहीं कर सकता है, क्योंकि उसके आँगन में पानी का स्रोत है। ऐसा ही एक मसीही के साथ है जिसने मसीह में सतत बहुतायत के रहस्य को पाया है। स्वयं उसके अलावा कोई भी व्यक्ति उसके आनंद या शांति या विजय की आपूर्ति में कटौती नहीं कर सकता (यूहन्ना 16:22)।

स्तर 3:
यूहन्ना 7:38 में, यीशु ने और आगे बढ़ते हुए कहा कि यह कुआँ अब एक नदी और बहुत सी नदियां बन जाएगा, जो एक विश्वासी के भीतर से बह निकलेगी। यह एक उमड़नेवाली बहुतायत का चित्र है। ऐसा विश्वासी अपने आसपास के बहुत से जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकेगा। एक कुआँ सिर्फ हमारी निजी जरूरतों को पूरा करता है, लेकिन जीवन के जल की नदियां जहां कहीं हम जाते है हमें बहुत से लोगों के लिए आशीष का कारण बना देती है।

परमेश्वर ने अब्राहम को जिस आशीष से आशिषित किया, वह यह थी, “मैं तुझे आशीष दूंगा...और तुझमें पृथ्वी के सारे कुल आशीष पाएंगे” (उत्पत्ति 12:2,3)। यह वह आशीष है जो अब पवित्र आत्मा के द्वारा हमारी हो सकती है (गलातियों 3:14)। जब प्रभु हमें यहाँ तक आशीष देता है कि हमारे अंदर से नदियां बहने लगती है, तब देश के बहुत से भागों और पूरी पृथ्वी भर के बहुत से परिवार भी हमारे द्वारा आशीष पा सकते है।

सुसमाचार का शुभ संदेश यह है कि हम पाप से उद्धार पा सकते है और दूसरों के लिए आशीष बन सकते है। अब हमारे अंदर से लगातार जीवन के जल की नदियां बह सकती है, और हम हरेक उस परिवार के लिए जो हमसे मिलते है आशीष का कारण बन सकते है। हम दूसरों के प्रति दयावन्त हो सकते हैं जैसा परमेश्वर हमारे प्रति दयावन्त हैं। हम दूसरों को वैसे ही मुक्त कर सकते है जैसे परमेश्वर ने हमें मुक्त किया है। हम दूसरों को उसी तरह आशीष दे सकते है जिस तरह परमेश्वर ने हमें आशीष दी है। हम दूसरों को सेंतमेंत दे सकते है, ठीक वैसा ही जैसा परमेश्वर ने हमें सेंतमेंत दिया है। हम दूसरों के प्रति वैसा ही विशाल हृदय रख सकते है, जैसा परमेश्वर ने हमारे प्रति रखा है।

ए. डब्ल्यू. टोजर ने “आत्मिक सामर्थ पाने के पाँच निर्णय” नामक लेख में यह कहा: “अगर आप अपनी आत्मिक उन्नति के लिए वास्तव में गंभीर है – नवीन आनंद, नवीन सामर्थ, और नवीन जीवन की प्राप्ति के लिए – तो आपको अपने जीवन के बारे में कुछ निर्णय लेने होंगे और फिर उन्हें पूरा करने के लिए आगे बढ़ना होगा।

'एक निर्णय है: कभी भी किसी के विषय में ऐसी बातों को न फैलाये जो उसे चोट पहुंचाए"।

“प्रेम असंख्य पापों को ढाँप देता है” (1 पतरस 4:8)। लोगों के बारे मे बातें फैलाने वाले पर परमेश्वर की प्रसन्नता नहीं होती। अगर आपको कोई ऐसी बात मालूम है जो परमेश्वर के किसी संतान के लिए रुकावट या चोट का कारण बन सकती है या उसकी प्रतिष्ठा को खराब कर सकती है, तो उसे हमेशा के लिए दबा दे। परमेश्वर को उससे निपटने दे। “जिस प्रकार तुम दूसरों का न्याय करते हो उसी प्रकार तुम्हारा भी न्याय किया जाएगा” (मत्ती 7:2)।

अगर आप चाहते है कि परमेश्वर आपके साथ भला हो, तो आपको भी उसके सब बच्चों के साथ भला होना होगा। हमारे पिता की मेज़ के नियम, यह मांग करते है कि अपने साथ उसी मेज़ पर बैठे दूसरे लोगों के बारे में आप बातें न फैलाये – चाहे उनका मसीही मत, राष्ट्रीयता या पृष्टभूमि कैसी भी क्यों न हो” (ब्यूटी ऑफ होलिनेस पुस्तक में से)।

यह अच्छा होगा की आज हम सब यह निर्णय ले कि – कभी भी किसी दुसरे व्यक्ति के बारे में ऐसी कोई बात न फैलाये जिससे उसे या उसके स्वाभिमान को चोट पहुंचे - और फिर ईस निर्णय पर हमें पूरे वर्ष भर नहीं बल्कि जीवन भर अटल रहना है। जिन लोगों ने बीते वर्षों में इस निर्णय के अनुसार जीवन बिताया है, उन्होने यह पाया है कि जब उन्होने दैनिक वार्तालाप में से निकम्मी बातों को दूर किया, और केवल उन बातों को कहा जो दूसरों की उन्नति और लाभ की है, तो परमेश्वर ने इसके परिणाम स्वरूप, अपनी प्रतिज्ञा को पूरा किया और उन्हें अपना मुख अर्थात अपना प्रवक्ता बनाया (यिर्मयाह 15:19)।