जेक पूनेन बीते समय में एक भारतीय नौसेना अफसर थे, वे परमेश्वर की सेवकाई भारत में पिछले 50 सालो
से कर रहे है एक बाइबल के शिक्षक के रूप में । उन पर भारत और विदेश की अन्य कलिसियाओ की
ज़िम्मेदारी है ।
उन्होने 25 से ज्यादा पुस्तके लिखी है और कई सारे इंग्लिश लेख जिनका अनुवाद कई भारतीय और विदेशी
भाषाओ में किया गया है । उनके संदेश की सीडी और डीवीडी उपलब्ध है ।
सीएफ़सी में अन्य प्राचीनो के समान जेक पूनेन भी अपने परिवार का गुजारा 'तम्बू बनाकर' करते है और वे
कोई भी वेतन उनकी सेवकाई के बदले में नहीं लेते । वे अपनी किसी भी पुस्तक, सीडी या डीवीडी जो
क्रिश्चियन फ़ेलोशिप सेंटर, बेंगलोर द्वारा प्रकाशित की जाती है कोई भी रॉयल्टी नहीं लेते ।
जेक पूनेन की व्यक्तिगत गवाही के लिए, दी गई लिंक पर जाए:
The Day Of Small Beginnings