बाइबिल कहती है कि यीशु का नाम सुनते ही शैतान वहां से भाग निकलता है। बहुतसे मसीही लोगों के आंखों के सामने ऐसा चित्र रहता है कि शैतान उनके पिछे जब लगा होता है तब वे अपने प्राण बचाने के लिये आगे भाग रहे होते है। परन्तु यह चित्र बाइबिल के शिक्षा के विरुद्ध है।
आप क्या सोचते है? शैतान यीशु से डरता है या नहीं? हम सब जानते हैं कि उद्धारकर्ता के सामने खड़ा रहने के लिये शैतान डर गया था। यीशु मसीह जगत की ज्योति है; इसकारण अंधकार के अधिकारी को यीशु के सामने से निकल जाना पड़ा। यीशु ने उसके शिष्यों को बताया कि उसने शैतान को बिजली के समान स्वर्ग से गिरता हुआ देखा। और यीशु यहां कहता है कि शैतान का गिरना ''बिजली के समान'' था। तब परमेश्वर ने उसे ऊपर से नीचे फेक दिया। जंगल में यीशु ने शैतान से कहा, "हे शैतान! दूर हो जा।'' तब शैतान यीशु के पास से बिजली के समान चला गया। आज जब हम यीशु के नाम में शैतान का सामना करते है तब वह हमारे सामने से बिजली के समान चला जाता है। ज्योति के सामने से अन्धकार पल में दूर होता है।
शैतान यीशु के नाम से डरता है। जब शैतान को याद दिलाया जाता है कि यीशु प्रभु है तब वह भयभित होता है। दुष्ट आत्मा से जकड़े हुए लोग यह अंगिकार नहीं करते कि यीशु मसीह ही प्रभु है। वे यह अंगिकार नहीं करते कि क्रूस पर शैतान हार गया। किसी भी प्रकार की दुष्ट आत्मा निकालने की सामर्थ यीशु मसीह में है। यीशु के नाम में इतनी सामर्थ है कि उसका नाम लेते ही हमारे सामने से शैतान बिजली की नाई चला जाता है। यह बात हम कभी न भुले।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब आप कठिन परिस्थिति में, संकट में या समस्या में होते है तब हम प्रभु यीशु मसीह का नाम पुकारे। उससे कहे, '्य्रभु यीशु, मैं शैतान के विरुद्ध खड़ा होता हू तब तू मेरे साथ रह। मेरी सहायता कर।'' और फिर शैतान की ओर मुड़कर उससे कहे, ''यीशु के नाम में मैं तेरा विरोध करता हूं।'' मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे शब्द कहने पर तुरन्त शैतान बिजली के नाई आपके सामने से भाग जाएगा। क्योंकि यीशु ने क्रूस पर उसे हराया है। जब आप परमेश्वर की ज्योति में चलते है और यीशु के नाम में शैतान का सामना करते है तब आपके विरुद्ध शैतान की कोई भी ताकद नहीं चल पाती क्योंकि वह शक्तिहीन हो जाता है।
शैतान कभी नहीं चाहता कि हमें पता चले कि वह हारा है। इसकारण बहुत दिनों तक शैतान ने यह सच्चाई हमें समझने नहीं दी। शैतान ने इस सच्चाई को बहुतसे प्रचारकों को नहीं बताने दिया की वह हार गया है।
मैं आपको स्पष्टरूप से बताना चाहता हूं कि शैतान अनन्तकाल के लिये हार गया है क्योंकि हम सभी के लिये प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर उसे हमेशा के लिये हरा दिया है। अब आप शैतान से न डरे। वह आपको दुख नहीं दे सकता। वह आपकी परीक्षा लेगा, वह आपपर आक्रमण करेगा; परन्तु मसीह में जो परमेश्वर की कृपा है वह आपको उसपर जय प्राप्त करा देगी। परन्तु आपको नम्र होना है, परमेश्वर के प्रति समर्पित होना है और हमेशा परमेश्वर की ज्योति में चलना है। ज्योति में बड़ी सामर्थ है। अन्धकार का प्रधान शैतान ज्योति में ठहर नहीं सकता या प्रवेश नहीं कर सकता। बहुतसे विश्वासियों पर शैतान का अधिकार होता है क्योंकि वे अन्धकार में चलते है। वे गुप्त रीति से पाप करते रहते हैं, वे दूसरों को क्षमा नहीं करते, वे दूसरों से जलन रखते हैं, उनके जीवन में लोभ होता है, वे किसी बात के प्रति महत्वकांक्षी होते है,... आदि। इसकारण शैतान उनपर जय प्राप्त कर लेता है। अन्यथा वह विश्वासियों को स्पर्श भी नहीं कर सकता।
आपका मन दूषित करने की शैतान को अनुमति ना दे। यदि आपका हृदय अशुद्ध हुआ तो शैतान के विरुद्ध प्रभावशाली होने के लिये आप यीशु के नाम का उपयोग नहीं कर सकेंगे। यीशु का नाम मंत्र के जैसा नहीं कि उसका उपयोग कर आप दुष्टता को दूर करे। ऐसा नहीं है। सर्वप्रथम, आपको स्वयंम् का परमेश्वर को समर्पण करना होगा। और फिर तब आप शैतान का सामना करेंगे तो वह आपके पास से दूर भाग जाएगा। जीवन के हर एक क्षेत्र में यदि आप परमेश्वर के प्रति समर्पित नहीं है तो शैतान आपको बिलकुल ही नहीं डरेगा।
इसलिये, स्वयंम् मसीह को समर्पित हो। इसी क्षण हो और यह प्रतिज्ञा करे कि आप सम्पूर्णतः उसी के लिये जीएंगे।