द्वारा लिखित :   जैक पूनन
WFTW Body: 

जब हम इस वर्ष के अंतीम दिनों में आकर पहुंचे है तब स्वयं के जीवन का परिक्षण तथा मुल्यांकन करना अच्छी बात है।

हाग्गै भविष्यद्वक्ता ने उसके जमाने के लोगों से कहा कि वे अपनी अपनी चाल चलन पर ध्यान करे। हाग्गै 1:5-6 में लिखा है, ''इसलिये अब सेनाओं का यहोवा यों कहता है, अपनी अपनी चालचलन पर ध्यान करो। तुमने बहुत बोया परंतु थोड़ा काटा; तुम खाते हो, परंतु पेट नहीं भरता; तुम पीते हो, परंतु प्यास नहीं बुझती; तुम कपड़े पहनते हो, परंतु गरमाते नहीं; और जो मज़दूरी कमाता है, वह अपनी मजदूरी की कमाई को छेदवाली थैली में रखता है।''

इस प्रश्न को हम इसतरह पूछ सकते है या प्रभु हमें इस तरह पूछता है, ''अपनी अपनी चालचलन पर ध्यान करो। क्या आप आत्मिक रूप से फल देने वाले थे? तुमने बहुत बोया परन्तु कम काटा है। आप कई सभाओं में गए, कई मसीही किताबे पढ़ी, टी.व्ही. के मसीही कार्यक्रम देखे, परन्तु क्या आपका घर धार्मिक और शान्ति का घर है?''

अपनी पत्नी पर/पति पर चिल्लाना यह सर्वसाधारन बात लगेगी। परन्तु क्या आपने अपने क्रोध पर विजय पाया है। यदि नहीं तो आप बहुत बोते है और कम काटते है। आपने गर्म कपड़े पहने परन्तु आपको ठंड लग रही है। आपने पैसा कमाया परन्तु आपके बटुए में छेद है। आपका पैसा व्यर्थ खर्च होता है। आप परमेश्वर से बिनती करते है कि परमेश्वर आपको आत्मा से भर दे परन्तु आपके थैली में छेद है। पूरी सामर्थ व्यर्थ हो जाती है। कुछ गलत हो रहा है। जिस बर्तन में छेद है उस बर्तन में आप पानी भरोगे? कई विश्वासी जो परमेश्वर से बिनती करते है कि परमेश्वर उन्हें आत्मा से भर दे उनके बर्तनों में छेद हैं। परमेश्वर हमसे कहता है कि हम बर्तनों के छेद बन्द करे।

परमेश्वर हमें आत्मा से भरना चाहता है परन्तु, कुछ बातें सरल तथा ठिक करना आवश्यक है। फटे हुए बटुए में आप पैसा नहीं रखोगे। जिनके जीवन में छेद है उनके जीवन में परमेश्वर आत्मा नहीं भरेगा। उन्होंने जिसे दुखाया उससे माफी नहीं मांगी, उन्होंने उनके पैसे नहीं लौटाए जिनसे उन्होंने पैसे धोखाधड़ी करके प्राप्त किये थे। यह प्रमुख छेद है। यदि हमारे जीवन में इस तरह छेद हो तो सर्वप्रथम उन्हें बन्द करे और प्रार्थना करे कि परमेश्वर आत्मा से भर दे। अन्यथा पूर्ण रात प्रार्थना करने पर भी उत्तर नहीं मिलेगा। सर्वप्रथम इन छेदों को बन्द कर दे तब तुरन्त उत्तर प्राप्त होगा।

ऐसे हजारों मसीही लोग है जो केवल स्वयं के विषय में, स्वयं के परिवार के विषय में सोचते है। वे परमेश्वर के विषय में नहीं सोचते। पड़ोसी ने अपनी थोड़ी सी जमीन उसके कम्पाऊंड में घेरी हैं क्या इस विषय में वे चिंतीत होते है। परन्तु, परमेश्वर की जमीन शैतान ने हड़पना चाहा इस विषय में वे परेशान नहीं होते। यीशु ने कहा है कि सर्वप्रथम उसका राज्य और धार्मिकता पाने की कोशिश करो तो हमें जो संसार में आवश्यक है वह सब हमें प्राप्त होगा। हमें हमारी आवश्यकताओं के पिछे दौड़ना नहीं पड़ेगा। यदि हम परमेश्वर के परिवार की देखभाल करेंगे तो वह हमारे परिवार की देखभाल करेगा। अविश्वासी लोगों के लिये हम जीवित गवाही हो ताकि वे भी परमेश्वर का आदर करे। हम परमेश्वर का आदर करेंगे तो वह हमारा आदर करेगा। क्या आपका जीवन गवाही का जीवन है?

हाग्गै का प्रमुख संदेश है, ''अपनी अपनी चालचलन पर ध्यान करो।''