WFTW Body: 

अपने जीवन में कई बार मैंने पीछे मुड़कर देखा है कि प्रभु ने किस प्रकार मेरी अगुवाई की है और इससे मेरा विश्वास नवीनीकृत हुआ है। जब मैं किसी कठिन परिस्थिति का सामना करता हूं और ऐसा लगता है कि इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है, तो मैं खुद को बाइबल में किए गए वादों की याद दिलाता हूं और उस प्रोत्साहन को सुनता हूं जो अन्य विश्वासी मुझे देते हैं। लेकिन जो चीज मेरे विश्वास को सबसे ज्यादा मजबूत करती है, वह है जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं। प्रभु मुझसे पूछते हैं, "क्या मैंने अब तक तुझे एक बार भी निराश किया है?" मुझे उत्तर देना होगा, “नहीं, प्रभु। एक बार भी नहीं।" फिर वह कहता है, "अब भी मैं तुझे निराश नहीं करूंगा।" यह मुझे किसी भी अन्य चीज़ से अधिक प्रोत्साहित करता है।

क्या तुम फिर से गिर गये हो? पीछे मुड़कर देखें और देखें कि अतीत में प्रभु ने आपको कैसे क्षमा किया था। जब उसने तुम्हें माफ किया, तो क्या उसे नहीं पता था कि तुम फिर से गिरोगे? क्या यह उसके लिए आश्चर्य की बात थी कि आप फिर से गिर गए? नहीं, वह तुम्हें फिर माफ कर देगा। कृतज्ञता के साथ पीछे मुड़कर देखें। इससे आपका विश्वास मजबूत होगा। प्रभु की दया के लिए आभारी रहें। जब आप अतीत में अपनी असफलताओं को देखेंगे, तो आप अपने आस-पास असफल होने वाले अन्य विश्वासियों के प्रति दयालु होना सीखेंगे।

हमें कभी भी ऊपर की ओर देखना और प्रभु की महिमा को देखना बंद नहीं करना चाहिए। यीशु की बहुत सारी महिमा है जिसे हमने अभी तक नहीं देखा है। हमें इसके लिए भूखा रहना चाहिए, क्योंकि यही वह छवि है जिसमें पवित्र आत्मा हमें बदलना चाहता है। जैसे ही हम प्रभु की महिमा देखेंगे, यह हमें नम्र कर देगी क्योंकि हम अपनी आवश्यकता को देखेंगे। यही हमारे जीवन के अंत तक विनम्रता में बने रहने का रहस्य है।

जिस व्यक्ति को परमेश्वर ने अभिषिक्त किया है और सामर्थी रूप से उपयोग किया है उसके लिए घमंडी होना बहुत आसान है। मैंने ऐसे बहुत से प्रचारक देखे हैं। चूँकि परमेश्वर ने उनका उपयोग किया है इसलिए वे बहुत घमंडी हैं और वे लोगों से बहुत दूर हैं। वह क्या है जो हमें जीवन के अंत तक टूटेपन और विनम्रता में रख सकता है? केवल एक ही चीज़: हमारे विश्वास के लेखक और समापनकर्ता, यीशु की ओर देखना। जब हम यीशु को देखते हैं तो घमंड करना असंभव है। एक आदमी तब घमंडी हो जाता है जब वह दूसरे लोगों को देखना शुरू कर देता है, और खुद को उनसे बेहतर, या उनसे अधिक अभिषिक्त, या उनसे अधिक इस्तेमाल किया हुआ आदि के रूप में कल्पना करता है।

हालाँकि, यदि वह ऊपर की ओर यीशु की ओर देखता, तो वह पश्चाताप में धूल में मुँह के बल गिर जाता - जैसे कि प्रेरित यूहन्ना ने पतमोस द्वीप पर किया था। और यदि वह यीशु की ओर देखता रहे, तो अपना मुंह सदा के लिये मिट्टी में मिला लेगा। हम सभी को अपने चेहरे को हर समय धूल में रखना सीखना होगा। वह सुरक्षा का स्थान है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि परमेश्वर आपके दिनों के अंत तक आपसे प्रसन्न रहें, तो ऊपर की ओर देखते रहें।

परमेश्वर के पास हमारे लिए अद्भुत चीजें हैं। उसके पास हमारे लिए बहुत महान काम करने के लिए है। हमें नहीं पता कि हमें इस दुनिया से कब जाना होगा। लेकिन प्रभु के आने से पहले, हम इस धरती पर उनके लिए कुछ उपयोगी करने की आशा रखते हैं। दुनिया में अधिकांश लोग भविष्य को भय और चिंता की दृष्टि से देखते हैं। लेकिन हम विश्वास में आगे देखते हैं।

व्यवस्थाविवरण 11:21 (केजेवी) में, मूसा ने उनसे कहा कि उनके लिए परमेश्वर की इच्छा थी "ताकि तुम्हारे दिन और तुम्हारे पुत्रों के दिन पृथ्वी पर स्वर्ग के दिनों की तरह बढ़ें।" यह हम सभी के लिए परमेश्वर की इच्छा है - कि पृथ्वी पर हमारे दिन स्वर्ग के दिनों के समान हों। परमेश्वर चाहते हैं कि हम अब भी अपने घरों और चर्चों में स्वर्ग के आनंद, शांति, प्रेम, पवित्रता और अच्छाई का स्वाद चखें। मैंने इसका थोड़ा सा अनुभव किया है। इसलिए मेरा जीवन और मेरी सेवकाई मेरे लिए कोई भारी बोझ नहीं रही। बिल्कुल नहीं। यह आनंदमय रहा है और हर दिन रोमांचक रहा है, क्योंकि मैंने स्वर्ग के सिद्धांतों के अनुसार जीना सीखा है, न कि पृथ्वी के सिद्धांतों के अनुसार। जब आप अपना मसीही जीवन शुरू करते हैं तो आपके लिए यह निर्धारित करना आसान होता है। लेकिन मुझे आशा है कि आप इस आने वाले वर्ष के दौरान भी पृथ्वी के नहीं बल्कि स्वर्ग के सिद्धांतों के अनुसार जीने का दृढ़ संकल्प करेंगे। अपनी आँखें यीशु पर केन्द्रित करें जो अंत तक धीरज धरता रहा - ताकि आपके दिन पृथ्वी पर स्वर्ग के दिनों के समान हो सकें। यह हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा है।

मैं आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जो हर दिन परमेश्वर के सबसे समृद्ध आशीर्वाद से भरा हो।