द्वारा लिखित :   जैक पूनन श्रेणियाँ :   नेता मूलभूत सत्य
WFTW Body: 

2 कुरिन्थि. 4: 6 में पौलुस शुरूआत करते है यह समझाने के लिए सुसमाचार क्या है। कई लोग सुसमाचार को नहीं समझ सकते क्योंकि शैतान (इस संसार के ईश्वर) ने उनकी आँखों को अंधा बना दिया है कि वे इसे न देखे। पौलुस यहा पर यह कहते है कि केवल परमेश्वर की महिमा एक असली ख़ज़ाना है जिसे हम पृथ्वी पर पा सकते है (पद 6)। उत्पत्ति में जिस प्रकार से परमेश्वर ने प्रकाश को चमकने के लिए आज्ञा दी थी, उन्होंने हमारे दिलों में भी इसे चमकाया है और - यह प्रकाश एक मिट्टी के बर्तन में है (2 कुरिन्थि. 4:7)। हमारे जीवन के अंत तक, हम सभी केवल मिट्टी के बरतनें ही रहेंगे। इस पात्र में यही एक आकर्षक बात है कि इसमें परमेश्वर की महिमा है।

पुराने नियम में, इब्राहीम और दाऊद तात्विक रूप से धनी थे। वह एक सांसारिक महिमा थी क्योंकि धन में सभी मनुष्यों महिमा रखते हैं। लेकिन नए नियम में, परमेश्वर पौलुस जैसे व्यक्ति का उपयोग करते है, जो दोनों गरीब और अप्रभावी थे। परंपरा हमें बताती है कि प्रेरित पौलुस केवल 4 फुट 11 इंच लंबे, गंजे, और झुके नाक वाले व्यक्ति थे और उनके जीवन के अधिक समय बहुत बीमार रहते था। जब वह बात करने के लिए खड़ा होता, उनकी बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व नहीं थी। लेकिन इस आदमी का उपयोग परमेश्वर ने "दुनिया को उल्टा करने के लिए किया" - क्योंकि वे अभिषिक्त थे (प्रेरितो 17:6)। पौलुस वास्तव में, दुनिया को घुमा रहा था "ठीक ऊपर की ओर" क्योंकि पूरी दुनिया उल्टी हो गया थी, जब से आदम ने पाप किया था। वे एक कमज़ोर मिट्टी के बर्तन थे लेकिन एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके अंदर मसीह की महिमा निहित थी। आपके अंदर क्या है वास्तव में वही मायने रखता है। बहुत से लोग आज उन तथाकथित महान परमेश्वर के सेवकों से प्रभावित हैं जो फिल्म सितारों की तरह प्लेटफार्म पर खड़ें होते है। लेकिन परमेश्वर के एक सच्चे सेवक प्रेरित पौलुस मे हमें वह तस्वीर नहीं मिलती । वे एक सोने का बना पात्र नहीं थे। वे एक मिट्टी के बर्तन थे। तो आप इस बात से हतोत्साहित न हो कि आपमें कई मानव सीमाएं और कमजोरियां हैं। यह सुनिश्चित करे कि वहाँ अंदर एक बड़ी महिमा है - कि आप परमेश्वर के सामने एक साफ विवेक के साथ चलते है और हर समय पवित्र आत्मा के अभिषेक के अंदर रहते हैं।

मिट्टी के बर्तन में प्रकाश, हमें (2 कुरिन्थि. 4:6,7) गिदोन की उन सेना 300 सैनिकों की याद दिलाती है जहां प्रत्येक के पास मिट्टी के बर्तन थे, अंदर एक प्रकाश के साथ। इन 300 की, परमेश्वर द्वारा, 32,000 के एक बड़े समूह में से चयन किया गया था और ये अंतिम दिनों के विजयी का एक प्रकार है। उन सैनिकों की तरह, जिनके पास एक तलवार है (जो परमेश्वर का वचन है)। लेकिन उनके पास मिट्टी का एक बर्तन है जिसके अंदर प्रकाश है। गिदोन के सैनिकों को कहा गया था कि वे अपने मिट्टी के बरतनों को तोड़े, जिससे कि उसके बाहर से रोशनी चमके। यदि आप एक बर्तन के अंदर एक मोमबत्ती डालते है तो आप इसके प्रकाश को देखने में अधिक सक्षम नहीं होंगे। लेकिन अगर बर्तन तोङा जाए, तो प्रकाश आगे चमकता है। पौलुस हमें बताता है कि कैसे इस मिट्टी के बर्तन को टूटना पङा कि यीशु का जीवन इससे चमके। उनको क्लेश, संकट, निरूपाय और गिराए जाने का सामना करना पङा लेकिन वे निराश नहीं हुएं (पद 8-12)। इस प्रकार वह मिट्टी का बर्तन टूटा और लोगों को प्रकाश (यीशु का जीवन) स्पष्ट रूप से उन में दिखा। कई विश्वासियों को यह बात समझ में नहीं आता है और वे या तो इसपर कोई रुचि नहीं रखते हैं। लेकिन क्रूस का यह जीवन ही जीवन का मार्ग है।

जब आप जमीन में गेहूं के दाने को बोते है, उसकी कठोर बाहरी छिलके में दरारें आती है और वह खुल जाता है। तभी भीतर जहां जीवन है, वह प्रकाशित हो सकता है। हम पुनः जन्म प्राप्त के हुए मसीहियों में भी, कठोर बाहरी छिलका होता है, हमारे मानसिक व्यक्तित्व और अपने मांस की, जिसे टूटना है। तभी परमेश्वर की महिमा का प्रकाश हम में से आगे चमकेगी। यह एक नियम है जिसे हम पूरे पवित्र शास्त्र में देख सकते है। जब एक स्त्री यीशु के पास संगमरमर के पात्र में बहुमोल इत्र लेकर आइ थी, वहाँ अंदर अद्भुत इत्र था। लेकिन घर में किसी को भी इत्र की खुशबू नहीं मिल सकता था जब तक वह पात्र तोङा न जाता। उसी प्रकार परमेश्वर हमें विभिन्न परिस्थितियों के माध्यम से लेकर जाता है जहां हमारी बाहरी जीवन टूट जाए। तब हम फिर लोगों के लिए आकर्षक नहीं होगें। आप एक बहुत ही चतुर व्यक्ति के रूप में दूसरों के सामने जाना पसंद करेंगे । लेकिन परमेश्वर कहते हैं, "मुझे तुम्हारी इस इच्छा को तोड़ना है।" मनुष्य में आत्मा, प्राण और शरीर हैं। हमारी आत्मा में एक दिल दहलानेवाली महिमा आ जाती है जब मसीह इसमें बसते है। लेकिन हमारी मानसिक जीवन इस महिमा को प्रकाशित होने में बाधा लाती है। यही कारण है कि परमेश्वर हमारे जीवन में कई एसे तोङे जाने की अनुमति देते है - कि हम उनके उद्देश्य को पूरा करे।